Monday, August 22, 2011

हमें रोज घर में खाना चाहिए

सुना है आज मैदान में फिर से किसी ने हुंकार भरी है
सुना है आज फिर कोई सरकार से टकराने को तैयार खड़ा है
आज फिर से एक नए आन्दोलन की शुरुआत है

जन सैलाब उमड़ पड़ा है
आज सब उस अर्जुन की विजय की प्राथर्ना कर रहे हैं
सब अपने अपने कर्मभूमि से छुट्टी लेकर
उस नयी 'लीडर' का उत्साह वर्धन करने मैदान में आ रहा है

पर हमारा क्या?
हमारी माँ जो अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती है
पर डॉक्टर आज रैली में है
बाबा जो सिग्नल में फँसी हुई अमबुलंस में जुज्झ रहे हैं
मोहल्लेह में चोरी हो गयी पर
पुलिस ऑफिसर नदारद हैं
ड्यूटी लगी है मैदान में

वो बाल श्रमिक जो टोपी बना रहा है, झंडे सी रहा है
सुना है 'डिमांड' ज्यादा है झंडे और टोपी की
कल से और बच्चे काम करने आयेंगे गोदाम में

वो मजदुर जिसे ५ बजे तक माल पहुचना है रेलवे स्टेशन में
फंसा पड़ा है इस रैली के बीच में
गाडी छुट गयी तो शायद आज भी भूखा रहना पड़ेगा

माना नेता भ्रष्ट हैं
राक्षस हैं वदध योग्य हैं
पर उनकें संहार में क्यूँ हम पिसें

गेहूँ की पिसाई में घुन तो पिस्ता ही है
वो सरकारी और प्राइवेट नौकरी वाले तो शाम को आते हैं
और जन सम्रथन में नारे दे कर
रात को चैन की नीद सो भी जाते हैं

कल १लाख लोग आये थे, उनके फेंके हुए तिरंगे
पानी की बोत्तले, झूटे खाने के पत्रे हमने साफ़ किये थे
पता नहीं कौन किस को पीस रहा है इस लड़ाई में

यह घुन हमेशा हम ही क्यूँ बनें
हमें भी न्याय चाहिए हमें भी साफ़ सुथरी सरकार चाहिए
पर उन सबसे बढ़ के हमें रोज घर में खाना चाहिए

6 Comments:

Blogger Swati said...

This comment has been removed by the author.

10:19 AM  
Blogger Chhavi Negi said...

This comment has been removed by the author.

11:00 AM  
Blogger Chhavi Negi said...

I think contrary about what this movement has done to the people. I have never found people more helping and more tolerant at such large gathering. Crime rates have gone down by 35% says Delhi police. But yes, we cannot ignore the commotion it may have caused.
Nice thought!

11:14 AM  
Blogger G2 said...

Devil's Advocate...yet again! U know where my loyalties are!! Great Poem though... :)

8:07 PM  
Blogger trash_u said...

@chhavi http://ibnlive.in.com/news/hooliganism-in-the-name-of-anna-movement/178033-3.html
a movement of this scale, brewing up further storm, does rattle every section of society..causing intended and unintended ripples.. thanks for putting ur thoughts :) always great to receive them..


@G2 thanks :) i know where they lie.. i have my own apprehensions you know tht :p

9:22 AM  
Blogger Chhavi Negi said...

Yeh...You are right. And that's reely sad what happened.I, myself, have seen people carrying flags and all and chanting slogans, but wearing no helmets.
There are two sides to everything and we just see what we want to see. :)

12:56 AM  

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home